यूट्यूब पर वीडियो देखने से हैक हो सकता है स्मार्टफोन

  • यूट्यूब पर वीडियो देखने से हैक हो सकता है स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, July 9, 2016-5:10 PM

जालंधर : आॅनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब में एक आवाज छिपी हुई है जो आपके नजदीक पड़े स्मार्टफोन पर आपको पता चले बिना कमांड दे सकती है। जार्जटाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफैसर मुताबिक गूगल नाऊ और एप्पल के सिरी के बाद वायस रिकोगनाइजेशन को फोन में से हटा दिया गया है लेकिन वायस सॉफ्टवेयर भी आसानी के साथ किसी डिवाइस को हैक कर सकते हैं।

पी.सी. डाट काॅम के मुताबिक कहा गया है कि हो सकता यह हर समय पर काम नहीं करता हो लेकिन एक बड़ी मुश्किल हो सकती है। यदि एक मिलियन लोग एक सीक्रेट मैसेज से किसी रसोई घर की वीडियो को देख रहे हो तो इन में से 10,000 लोगों का फोन नज़दीक कहीं पड़ा होता है। यदि 5,000 लोग किसी मालवेयर के साथ यू.आर.एल. को लोड करते हैं तो वह 5,000 स्मार्टफोन अटैकर के कंट्रोल में आ सकते हैं। यदि हैकर वायस रिकोगनाईज़ेशन सॉफ्टवेयर के इंटरन और आऊटर काम बारे जानते होने तो वह एक वायस कमांड तैयार कर सकते हैं जिस के साथ फ़ोन को हैक किया जा सकता है।
 


Latest News