Saturday, July 9, 2016-4:25 PM
जालंधर: फेसबुक मैसेंजर में याहू की तरफ से 4 बोट्स एड किए गए हैं जिससे आप न्यूज और मौसम आदि के साथ अपडेट रह सकें। इस को शुरू करने के लिए आप @YahooFinance, @YahooNews और @YahooWeather आदि बोट्स का प्रयोग कर सकते हो, जिस के साथ आपको फाइनेंस, ताजा खबरें और मौसम की जानकारी मैसेंजर एप्प में ही मिल जाएगी।
फाइनेंस की जानकारी में स्टाक अपडेट्स, न्यूज बोट आपको सबसे ज्यादा ट्रेड हो रही खबरों की जानकारी देगा वहां ही मौसम की जानकारी में आपको फ्लिकर इमोजिस मौसम की जानकारी के साथ रिसीव होंगी। इस के इलावा @MonkeyPet बोट मनोरंजन के साथ जुड़ा है, इसके साथ यह बोट आपकी मोजिस को फनी करक्टेर्स में बदल दंगा।