फेसबुक, गुगल के बाद अब ट्विटर के CEO का अकाउंट हैक

  • फेसबुक, गुगल के बाद अब ट्विटर के CEO का अकाउंट हैक
You Are HereGadgets
Saturday, July 9, 2016-2:40 PM

जालंधर: OurMine की तरफ से लगातार मशहूर हस्तियों के अकाउंट हैक किए जाने की खबरें आ रही हैं और इसी के अंतर्गत इस बार उन की तरफ से ट्विटर के CEO जैक डोरसी को निशाना बनाया गया है। जी हां, जैक डोरसी का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद OurMine की तरफ से कुछ फोटो पोस्ट की गई और इस के बाद रात के 3 बजे OurMine की तरफ से पोस्ट किया गया कि ''हम OurMine हैं और हम सिर्फ आपकी सिक्योरिटी चैक कर रहे थे।''

 

इस ट्वीट को हटा दिया गया है, इसके साथ ही एक छोटी वाइन वीडियो भी अपलोड की गई थी जिस को डिलीट कर दिया गया है। ज़िक्रयोग्य है कि OurMine की तरफ से कई ओर CEOs के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक किए गए हैं जिन में गुगल के सी. ई. ओ. सुंदर पिचाई और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं।


Latest News