इन कारणों को लेकर A8 से कहीं बेहतर है Audi S8

  • इन कारणों को लेकर A8 से कहीं बेहतर है Audi S8
You Are HereGadgets
Sunday, June 3, 2018-5:40 PM

जालंधर : अपनी हाई परफोर्मेंस लग्जरी कारों को लेकर Audi पूरी दुनिया में जानी जाती है। हाल ही में ऑडी ने अपनी लग्जरी कारे 2018 S8 और 2018 A8 को बाजार में उतारा है। इन दोनों मॉडल्स को लेकर खरीदार काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं और उन्हें यह समझने में काफी परेशानी हो रही है कि इनमें से कौन सी कार बेहतर है। इन्हीं बातों पर ध्यान देते हुए आज हम इन कारों का विश्लेषण कर नई रिपोर्ट लेकर आए हैं जिससे आपको यह तय करने में आसानी होगी कि इनमें से कौन सी कार बेहतर है। 

 

परफोर्मेंस में ऑडी A8 से कहीं बेहतर S8

ऑडी S8 परफोर्मेंस के मामले में A8 से काफी बेहतर है। यह कार ऑल व्हील ड्राइव पर काम करती है और 4 सैकेंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं बात की जाए A8 की तो यह कार 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 5.5 सैकेंड का समय लेती है जोकि S8 से ज्यादा है। इसलिए रफ्तार के मामले में S8 काफी बेहतर है। 

PunjabKesari

2018 Audi S8

S8 में लगा पावरफुल इंजन

ऑडी S8 में ट्विन टर्बो 4.0 लीटर V-8 इंजन लगा है जिससे यह कार 605 हार्सपावर की ताकत पैदा करती है। इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं A8 में V-6 इंजन लगा है जो 333 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है। पावर के मामले में भी S8 काफी बेहतर है। 

 

सस्ती है लेकिन पावर में पीछे A8

कीमत की बात की जाए को S8, ऑडी A8 से काफी महंगी है। 2018 S8 को 116,875 डॉलर (लगभग 78 लाख 23 हजार रुपए) में लॉन्च किया गया है वहीं A8 की कीमत 83,475 डॉलर (लगभग 55 लाख 87 हजार रुपए) रखी गई है। लेकिन फीचर्स के मामले में A8 काफी पीछे हैं। 

PunjabKesari

2018 Audi A8

S8 में दिए गए बड़े टायर्स 

ऑडी S8 में 21 इंच के बड़े अलाय व्हील्स दिए गए हैं जो सड़क पर कार की स्थिरता बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं A8 में ऑडी S8 से छोटे आकार के 20 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा S8 में ड्राइवर के आराम के लिए 22वे अडजस्टेब् फ्रंट सीट्स भी लगाई गई हैं। जबकि A8 में केवल 18वे सीट्स ही लगी हैं। 


Latest News