14 साल बाद Bajaj Chetak की हुई वापसी, कम्पनी ने दिखाया स्कूटर का इलैक्ट्रिक वेरिएंट

  • 14 साल बाद Bajaj Chetak की हुई वापसी, कम्पनी ने दिखाया स्कूटर का इलैक्ट्रिक वेरिएंट
You Are HereGadgets
Thursday, October 17, 2019-4:18 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने अपने पहले इलैक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस कर दिया है जिसे जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। 14 साल बाद बजाज ने एक बार फिर इस स्कूटर का नाम चेतक ही रखा है जिसे जनवरी 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाना तय हुआ है। 

PunjabKesari

कम्पनी ने बताया है कि 25 सितंबर से इस स्कूटर की प्रोडक्शन पुणे के चाकन प्लांट में शुरू हो चुकी हैं। इसे मौजूदा डीलरशिप्स के जरिए ही बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर ज्यादा जानकारी तो साझी नहीं की है।  सिर्फ इस स्कूटर के रेट्रो डिजाइन को दिखाया गया है जोकि आईकॉनिक चेतक स्कूटर से मिलता-जुलता है।

PunjabKesari

स्कूटर में मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

इस स्कूटर में गोल हैडलैम्प के साथ फुली डिजीटल मीटर दिया गया है। डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हैडलैम्प इसमें दी गई है। चालक की सुविधा के लिए दो राइडिंग मोड्स Eco और Sport इसमें मिलेंगे। इसके अलावा रिवर्स असिसस्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे आधुनिक फीचर्स को भी इसके साथ जोड़ा गया है। 
PunjabKesari


Edited by:Hitesh