Nokia 110 फीचर फोन 1,599 रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च

  • Nokia 110 फीचर फोन 1,599 रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च
You Are HereGadgets
Thursday, October 17, 2019-3:51 PM

गैजेट डेस्क : एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने गुरुवार को भारत में अपना नया फीचर फोन Nokia 110 लॉन्च किया है। यह फोन 18 अक्टूबर से 1,599 रुपये में उपलब्ध होगा। भारत में कस्टमर्स मोबाइल रिटेल स्टोर और कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर यह नया फीचर फोन खरीद सकते हैं। नोकिया 110  ओशियन ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर में खरीद सकते हैं।


Nokia 110 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
 

Image result for nokia 110 launch

लेटेस्ट नोकिया 110 फीचर फोन बेहतर डिज़ाइन (पॉली कार्बोनेट बॉडी) और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट फीचर हैं। नोकिया 110 में प्री-लोडेड वीडियो गेम में स्नेक, निंजा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जंप फीचर्स शामिल हैं।


नोकिया 110 में 1.77 इंच का डिस्प्ले है और यह नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है। फोन में 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। Nokia 110 में 4 MB रैम, 4 MB रॉम और SPRD 6531E प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फीचर फोन 800mAh की रिमूवेबल बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में माइक्रोयूएसबी (यूएसबी 2.0) और डुअल-सिम शामिल हैं। फोन के बैक में QVGA कैमरा भी दिया गया है।


Edited by:Harsh Pandey