Bajaj Dominar 250 की फिर बढ़ी कीमत, जानें कितना हुआ इजाफा

  • Bajaj Dominar 250 की फिर बढ़ी कीमत, जानें कितना हुआ इजाफा
You Are HereGadgets
Tuesday, October 6, 2020-5:11 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने डोमिनार 250 की कीमत में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस बार इस मोटरसाइकिल की कीमत में 1,625 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब बजाज डोमिनार 250 की कीमत 1,65,715 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीते महीने की शुरुआत में इसकी कीमत में 4,090 रुपये का इजाफा किया गया था। इस मोटरसाइकिल को मार्च 2020 में 1.60 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया था। इसकी लॉन्च के बाद यह दूसरी बार है, जब इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में वृद्धि के अलावा इस मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव या अपडेट नहीं किया है।

PunjabKesari

मिल रहा दो रंगों का विकल्प

बजाज डोमिनार 250 के डिजाइन को कम्पनी ने डोमिनार 400 के जैसा ही रखा है। इस बाइक के टैंक पर शानदार ग्राफिक्स दिए गए है तथा इसे दो रंगों के विकल्प कैनयान रेड व वाइन ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। इस बाइक में नए डिजाइन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है जो टाइम, गियर पोजिशन व ट्रिप आदि की जानकारी प्रदान करता है।

इंजन

बजाज डोमिनार 250 में BS-6 248.8 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 27 BHP की पॉवर व 23.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टूरिंग को ध्यान में रखते हुए डोमिनार 250 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है।

PunjabKesari

कम्पनी ने किया बाइक को लेकर दावा

बजाज ऑटो ने इस बाइक को लेकर दावा किया है कि यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 10.5 सैकेंड में पकड़ती है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

बजाज डोमिनार 250 में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 mm की डिस्क ब्रेक व रियर में 230 mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है। इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS स्टैन्डर्ड रूप में मिलेगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News