बजाज ने नई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश कीं अपनी लोकप्रिय Pulsar RS और NS सीरीज़ की बाइक्स

  • बजाज ने नई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश कीं अपनी लोकप्रिय Pulsar RS और NS सीरीज़ की बाइक्स
You Are HereGadgets
Saturday, October 17, 2020-2:18 PM

ऑटो डैस्क: इस फैस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar RS सीरीज़ और NS सीरीज़ की बाइक्स को नई कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने बताया है कि Pulsar RS 200 डुअल चैनल ABS की कीमत 1,52,179 रुपये है, वहीं Pulsar NS डुअल चैनल ABS को 1,31,219 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

इनके अलावा Pulsar NS 160 को भी नए रंग के विकल्प में लाया गया है जिसकी कीमत अब 1,08,589 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। Pulsar RS और NS सीरीज़ को नई कलर ऑप्शन्स के साथ 23 अक्टूबर से बजाज की डीलरशिप्स पर उपलब्ध कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

Pulsar RS 200 को अब बर्न्ट रेड और प्लाज्मा ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा वहीं Pulsar NS 200 को चार नए रंगों के विकल्प (बर्न्ट रेड, मैटेलिक पर्ल व्हाइट, पीटर ग्रे व प्लाज्मा साटन ब्लू) में खरीदा जा सकेगा। नए रंगों के साथ दोनों मॉडल्स में व्हाइट पेंट के साथ अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं।

PunjabKesari

इंजन

Pulsar RS और NS सीरीज़ में 4 वाल्व ट्रिपल स्पार्क DTS-i इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ आता है। इन बाइक्स में 200 सीसी का इंजन लगा है जो 24.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर पैदा करता है।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ने अपनी पल्सर रेंज की कीमतों में इजाफा किया है लेकिन त्योहारी महीने के शुरू होते ही कंपनी ने सभी बाइक्स पर डिस्काउंट देने की घोषणा भी कर दी है। बजाज पल्सर 125 पर कंपनी ने 2,000 से 2,500 रुपये जबकि प्लेटिना रेंज पर 2,500 से 2,800 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। जबकि कुछ ही दिन पहले पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 180 की कीमत में 8,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News