Friday, October 9, 2020-4:13 PM
ऑटो डैस्क: BMW मोटोराड ने अपनी ट्विन बाइक्स G310R और G310GS को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो G310R को 2.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं G310GS को 2.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग्स पहले से ही शुरू कर दी थीं। इन बाइक्स को 50,000 की अग्रिम राशि के साथ कंपनी की वेबसाइट या बीएमडब्ल्यू के किसी भी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।
भारत में तैयार की गई हैं ये बाइक्स
आपको बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स को तमिलनाडु के होसुर स्थित टीवीएस मोटर कंपनी के प्लांट में ही बनाया जा रहा है। बदलाव की बात करें तो BMW ने G310GS में नई LED हेडलाइट और नए डिजाइन का फ्यूल टैंक व रेडिएटर लगाया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नई 2020 BMW G310GS दिखने में पहले से ज्यादा शार्प हो गई है। इसके अलावा इन दोनों ही बाइक्स में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

2020 BMW G 310 GS
313cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन
इन दोनों ही बाइक्स में 313 सीसी के सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 33.1 बीएचपी की पॉवर व 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

2020 BMW G 310 R
अन्य फीचर्स
इन दोनों ही बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल-ABS और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इनमें आगे अप-साइड डाउन फोक्स और रियर में मोनो शॉक एब्जॉर्बर लगा है। ब्रेकिंग के लिए इन दोनों में ही फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल हुआ है। बाइक्स के लुक को बेहतर बनाने के लिए इनमें स्टाइलिश अलॉय व्हील लगाए गए हैं।
Edited by:Hitesh