Monday, October 17, 2022-11:42 AM
ऑटो डेस्क. बाउंस ने इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल मार्च में भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने अप्रैल में इसकी डिलीवरी शुरू की थी। इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि इसकी अब तक 60,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। बाउंस पहले इस स्कूटर को ऑनलाइन ही बेच रही थी लेकिन अब डीलरशिप पर भी फोक्स कर रही है। हाल ही में कंपनी ने दिल्ली में अपना पहला ऑफ लाइन शोरूम खोला है। इस साल के अंत तक 75 ओर स्टोर खोलना बाउंस का लक्ष्य है।
बता दें बाउंस ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी अपने इंफिनिटी ई1 स्कूटरों को बेच रही है। कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट से आर्डर किए जाने वाले स्कूटर को 15 दिनों के भीतर ग्राहक को डिलीवर कर दिया जाएगा। स्कूटर की डिलीवरी ग्राहक के घर तक की जाएगी।
पावरट्रेन
इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर बाहर निकाला जा सकता है और सुविधा के अनुसार चार्ज किया जा सकता है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना बैटरी के खरीदने का भी विकल्प दे रही है। अगर आप बिना बैटरी के स्कूटर खरीदते हैं तो आपको इसकी बैटरी सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध की जाएगी। सब्सक्रिप्शन पर बैटरी लेने के लिए आपको हर महीने सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा।
कीमत
इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ कीमत 68,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और बैटरी के बिना कीमत 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस स्कूटर को 499 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
Edited by:Parminder Kaur