Monday, October 17, 2022-10:16 AM
ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में काफी अच्छी पहचान बना ली है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इन दिनों कंपनी अपने नए स्कूटर को लाने की तैयारी कर रही है। ओला 22 अक्टूबर को अपना नया स्कूटर लॉन्च कर रही है। हाल ही में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
भाविश अग्रवाल ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें एक टी-शर्ट पर 'स्कूटर गया तेल लेने' लिखा हुआ है। इसके साथ कंपनी ने एक शानदार ऑफर भी रखा है। भाविश ने कहा कि जो भी लोग Ola S1 के साथ किसी पेट्रोल पंप की फोटो शेयर करेंगे, उन्हें कंपनी की तरफ से ये टीशर्ट डिलीवर कर दी जाएगी।
बता दें इससे पहले भी ओला ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि कंपनी 22 अक्टूबर को अपना नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। अब खबर है कि कंपनी अपने Ola S1 स्कूटर का एक लाइट वर्जन लाने जा रही है। कंपनी के नए Ola S1 Lite वर्जन की कीमत 80,000 रुपये हो सकती है।इसके अलावा ओला अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS 3.0 को भी इस मौके पर लॉन्च कर सकती है।
Edited by:Parminder Kaur