Datsun ने लॉन्च किया Go व Go+ कार का ऑटोमैटिक वैरिएंट, इतनी रखी गई कीमत

  • Datsun ने लॉन्च किया Go व Go+ कार का ऑटोमैटिक वैरिएंट, इतनी रखी गई कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, October 12, 2019-5:01 PM

ऑटो डैस्क: डैटसन इंडिया ने अपनी हैचबैक कार Go व Go+ (CVT) का ऑटोमेटिक वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने कहा है कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए गो व गो+ कार का ऑटोमेटिक वैरिएंट लाया गया है। इनकी बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी गई थीं और अब इनकी डिलीवरी जल्द ही देश भर में शुरू की जाएगी।

डैटसन गो की एक्स शोरूम कीमत 

• गो सीवीटी टी - 5.94 लाख रुपए 

• गो सीवीटी टी (O) - 6.18 लाख रुपए

डैटसन गो+ की एक्स शोरूम कीमत 

• गो+ सीवीटी टी - 6.58 लाख रुपए

• गो+ सीवीटी टी (O) - 6.8 लाख रुपए

  • आपको बता दें कि इस कार के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को निसान माइक्रा से लिया गया है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कम्पनी ने डैटसन गो व गो+ में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फीचर की सुविधा दी है। 

PunjabKesari

1.3 लीटर इंजन

इंजन की बात की जाए तो दोनों ही मॉडल्स में समान इंजन लगा है लेकिन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की वजह से पॉवर क्षमता में बदलाव आया है। इनमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 77.5 बीएचपी की पॉवर व 104 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

  • दोनों ही कारों में ज्यादा बदलाव तो नहीं किया गया है, लेकिन ऑटोमेटिक वैरिएंट की पहचान के लिए इसके पीछे CVT का बैज जोड़ा गया है। वहीं मैन्युअल वैरिएंट के मुकाबले इसका वजन 23 किलोग्राम अधिक है।

Edited by:Hitesh

Latest News