कार के बाद अब बाइक भी उड़ान भरने के लिए तैयार, जानें कब होगी लॉन्च

  • कार के बाद अब बाइक भी उड़ान भरने के लिए तैयार, जानें कब होगी लॉन्च
You Are HereAutomobile
Saturday, September 17, 2022-11:08 AM

ऑटो डेस्क. जापानी स्टार्टअप कंपनी एयरविन्स टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में अमेरिका में चल रहे ऑटो शो में अपनी पहली होवरबाइक एक्सटूरिज्मो को पेश किया। ये उड़ने वाली बाइक अगले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। ये बाइक बैटरी पर चलती है और केवल एक व्यक्ति के लेकर ही उड़ान भर सकती है। 

PunjabKesari
एयरविन्स कंपनी का दावा है कि यह बाइक 40 मिनट तक हवा में उड़ान भर सकती है। इस दौरान यह लगभग 100 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। इस उड़ने वाली बाइक का वजन कम रखने के लिए इसे पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया गया है। वहीं बाइक को उड़ने में मदद करने के लिए चार छोटे और दो बड़े रोटर लगाए गए हैं।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, यह बाइक ड्रोन तकनीक पर काम करती है और आसानी से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकती है। जापान में पहले से ही इस बाइक की बिक्री की जा रही है। एयरविन्स के संस्थापक और सीईओ शुहेई कोमात्सु ने कहा है कि 2023 में संयुक्त राज्य में एक छोटे संस्करण को बेचने की योजना चल रही थी। डेट्रॉइट में इस बाइक को उड़ाने वाले निरीक्षक थैड जाॅट ने कहा कि इस बाइक को उड़ाने का अनुभव स्टार्स वार्स में हुवरबाइक को उड़ाने जैसा है।


कीमत

PunjabKesari
कंपनी ने यूएस में इस बाइक की कीमत 7,77,000 डॉलर तय की है, जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 6 करोड़ रुपये हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि साल 2025 तक बाजार में इसके छोटे यूनिट को भी पेश किया जाएंगे, जिसकी कीमत लगभग 50,000 डॉलर हो सकती है।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News