लॉन्च हुए Tata Harrier SUV के दो नए वेरिएंट्स XMAS और XMS, जानें कीमत और फीचर्स

  • लॉन्च हुए Tata Harrier SUV के दो नए वेरिएंट्स XMAS और XMS, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereAutomobile
Saturday, September 17, 2022-1:05 PM

ऑटो डेस्क. Tata Motors एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। हाल ही में कंपनी ने Tata Harrier SUV के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें XMAS और XMS शामिल है। XMS वेरिएंट को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं XMAS को सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 18.50 लाख रुपये है। टाटा ने कहा है कि ये इन वेरिएंट्स की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं, यानी भविष्य में कीमतों में इजाफा हो सकता है। 

PunjabKesari


फीचर्स

Tata Harrier XMS और XMAS वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इन वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। अब तक पैनोरमिक सनरूफ XT+ और XTA+ वेरिएंट और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में ही मिलता था। XT+ की कीमत 18.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और XTA+ की कीमत 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन दो नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ सनरूफ की तलाश करने वाले ग्राहकों को यह 1 लाख रुपये कम में मिल सकता है। 

PunjabKesari


इंजन

Tata Harrier XMS और XMAS में अन्य वेरिएंट्स की तरह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp की पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। XMS वेरिएंट में जहां 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं XMAS वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News