होंडा ने वापस मंगवाई BS6 एक्टिवा 125, जानें वजह

  • होंडा ने वापस मंगवाई BS6 एक्टिवा 125, जानें वजह
You Are HereGadgets
Saturday, February 22, 2020-11:29 AM

ऑटो डैस्क: अगर आपने अभी-अभी होंडा की नई BS-6 इंजन वाली एक्टिवा 125 को खरीदा है तो इस खबर को पढ़ने की आपको सख्त जरूरत है। कंपनी एक्टिवा 125 BS-6 को वापस मंगवा रही है। बताया गया है कि इसके कूलिंग फैन कवर व ऑयल गेज को नए के साथ बदला जाएगा जिस वजह से कम्पनी ने इन्हें वापस मंगवाने का फैसला लिया है।

  • ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी जांच भी करवा सकते है। अगर खराबी पाई जाती है तो डीलरशिप मुफ्त में आपके होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 के इन खराब हिस्सों को बदल देगी। कम्पनी ने इसे प्रोएक्टिव सर्विस कैंपेन नाम दिया है ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर किया जा सके।

होंडा ने एक्टिवा 125 बीएस6 के आने के बाद सिर्फ दो महीने में 25,000 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। इसकी कीमत 67,490 रुपये (एक्स शोरूम) है।


Edited by:Hitesh

Latest News