Wednesday, November 16, 2022-1:59 PM
ऑटो डेस्क. हॉर्विन कंपनी ने EICMA 2022 में अपने इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर सेनमेंटी 0 को पेश कर दिया है। इसमें 400 वोल्टेज की मोटर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे फास्ट चार्ज किया जा सकता है। इसे आधे घंटे में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी से घर के अन्य उपकरण को भी चार्ज किया जा सकता है। horwin senmenti 0 सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज की देता है।

फीचर्स
horwin senmenti 0 में ऑटोमैटिक ड्राइविंग मोड मिलता है, जिससे इसकी रेंज में सुधार होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रडार, तीन राइडिंग मोड और लीन-सेंसिटिव एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, हिल-क्लाइम्ब, रिजर्व असिस्ट, एक ब्लूटूथ- कनेक्टविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले और बोर्ड पर एक कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से राइडिंग के दौरान तस्वीर और वीडियो कैप्चर की जा सकती है।

बता दें इससे पहले horwin ने EICMA में सेनमेंटी एक्स नामक की इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। इस स्कूटर में एक अलग सेल्फ-बैलेंसिंग फंक्शन है, जिससे सुरक्षा में सुधार होता है।

Edited by:Parminder Kaur