30 नवंबर को पेश होगी Lamborghini Huracan Sterrato, कंपनी ने शेयर की तस्वीरें

  • 30 नवंबर को पेश होगी Lamborghini Huracan Sterrato, कंपनी ने शेयर की तस्वीरें
You Are HereAutomobile
Wednesday, November 16, 2022-4:29 PM

ऑटो डेस्क. Lamborghini अपनी नई Huracan Sterrato को 30 नवंबर को अमेरिका के मियामी में आर्ट बेसल में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो काफी पसंद की जा रही हैं। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesari


तस्वीरों में Lamborghini Huracan Sterrato के फ्रंट बंपर को नया लुक दिया गया है। इसके बोनट पर एलईडी लाइट बार, मोटी क्लैडिंग, रग्ड फेंडर्स फ्लेयर्स के साथ ही थ्री-डी प्रिंट दिया गया है। ब्लैक व्हील्स और रियर बंपर से कार काफी शानदार लग रही है। 


इंजन

PunjabKesari
Lamborghini Huracan Sterrato के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसमें 5.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड वी10 इंजन मिल सकता है। इस इंजन से कार को 640 हॉर्स पावर की मिलेगी। 


ड्राइविंग के लिए बेहतर होगी नई Huracan Sterrato 

PunjabKesari
नई Huracan Sterrato को चलाने में काफी मजा आएगा। कंपनी ने वेबसाइट पर कहा है कि Lamborghini नई Huracan Sterrato को पेश करने वाली है। यह कार ढीली या गंदगी वाली सतहों पर डामर से दूर भी अधिकतम ड्राइविंग आनंद के लिए डिज़ाइन की गई है। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News