Kawasaki ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक W175, कीमत समेत जानें वेरिएंट्स

  • Kawasaki ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक W175, कीमत समेत जानें वेरिएंट्स
You Are HereAutomobile
Monday, September 26, 2022-10:17 AM

ऑटो डेस्क. Kawasaki ने अपनी सबसे सस्ती बाइक W175 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Standard Ebony और Special Edition Candy Persimmon Red शामिल है। Standard Ebony की कीमत 1.47 लाख रुपये और Special Edition Candy Persimmon Red की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Kawasaki W175 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और दिसंबर में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। 

PunjabKesari


इंजन और पावर


Kawasaki W175 में 177cc, फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13 बीएचपी की पावर और 13.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

PunjabKesari


लुक और डिजाइन

Kawasaki W175 के फ्रंट में ब्रेकिंग ड्यूटी सिंगल Disk ब्रेक द्वारा कंट्रोल की जाती है और पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक को बेसिक रखा गया है। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और सामान्य अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसका डिजाइन अपने सिब्लिंग और बड़े मॉडल W800 से काफी मिलता जुलता है। Kawasaki W175 की लंबाई 2,005 मिमी, चौड़ाई 805 मिमी और ऊंचाई 1,050 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,320 मिमी है। इसका वजन 135 किलोग्राम है। 
PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News