Volkswagen ने किया टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन की कीमतों का खुलासा

  • Volkswagen ने किया टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन की कीमतों का खुलासा
You Are HereAutomobile
Monday, April 22, 2024-7:19 PM

ऑटो डेस्क: जर्मन ब्रांड वोक्सवैगन ने टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन की कीमतों का खुलासा कर दिया है। टाइगन जीटी लाइन, जो मैनुअल और ऑटो रूपों में 1.0-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है, की कीमत 14.08 लाख रुपये है। वहीं टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट, जो मैनुअल और डुअल के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके क्लच ऑटो ऑप्शन की कीमत 18.54 लाख रुपये है। बताया जाता है कि डिलीवरी इसी महीने शुरू हो गई है।

PunjabKesari

इसमें ब्लैक कलर के 17 इंच के 'कैसिनो' अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स से लेकर छत की रेलिंग, स्पॉइलर और बैज दिया है। टाइगन जीटी लाइन का इंटीरियर ब्लैक-आउट थीम के साथ जारी है।

PunjabKesari

वोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट-  

टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट में 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दिया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन दिया है। इसमें टॉप-स्पेक ताइगुन जीटी प्लस क्रोम जैसी सुविधाएं भी दी है। टाइगन जीटी लाइन की तुलना में, जीटी प्लस स्पोर्ट में कई विपरीत लाल बिट्स जोड़े गए हैं।

राइवल्स-

ताइगुन के ये ब्लैक-आउट एडिशन स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो (17.29-20.49 लाख रुपये), किआ सेल्टोस एक्स-लाइन (19.65-20.35 लाख रुपये) और हुंडई क्रेटा एन लाइन (16.82-20.45 लाख रुपये) को टक्कर देंगे।


Edited by:Radhika

Latest News