BS-6 इंजन के साथ यामाहा ने लॉन्च किए अपने लोकप्रिय बाइक्स FZ-FI और FZS-FI

  • BS-6 इंजन के साथ यामाहा ने लॉन्च किए अपने लोकप्रिय बाइक्स FZ-FI और FZS-FI
You Are HereGadgets
Saturday, November 9, 2019-3:04 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा ने आखिरकार BS-6 इंजन के साथ अपनी लोकप्रिय बाइक्स FZ-FI और FZS-FI को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यामाहा ने इन दोनों बाइक्स को नए रंग के विकल्प डार्कनाईट व मेटैलिक ग्रे के साथ उतारा है। वहीं पुराने मॉडल के मुकाबले इनकी कीमत में लगभग 2500 रुपए की वृद्धि की गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

पावरफुल 149cc इंजन

इन दोनों बाइक्स में 149cc का BS-6 इंजन लगा है जो 7250 RPM पर 12.4 BHP की पावर व 13.6 NM का टार्क पैदा करता है। बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS की सुविधा दी गई है वहीं रियर में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। 

  • आपको बता दें कि FZ-FI और FZS-FI यामाहा कम्पनी के सबसे लोकप्रिय बाइक मॉडल्स हैं जिस वजह से इन्हें सबसे पहले BS-6 इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। 

Edited by:Hitesh

Latest News