2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो: Volkswagen ने पेश की नई Polo, इन कारों को मिलेगी टक्कर

  • 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो: Volkswagen ने पेश की नई Polo, इन कारों को मिलेगी टक्कर
You Are HereBusiness
Friday, September 15, 2017-8:51 PM

जालंधर- फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2017 में अभी तक कई ऑटोमेकर कंपनियों ने अपने नए वाहन पेश किए है। इसी के अन्तर्गत फॉक्सवैगन ने अपनी 6th जनरेशन पोलो हैचबैक को पेश किया। नई पोलो को MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है इसलिए यह अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी लम्बी होगी, साथ ही इस कार में ज्यादा स्पेस भी मिलेगा ताकि लोगों को आराम मिल सके। 

PunjabKesariनई पोलो के डिजाइन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,053mm , चौड़ाई 1,751mm और उंचाई 1,446mm है। कंपनी ने इसके व्हीलबेस क भी 9mm तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके लगेज एरिया को 71 लीटर ज्यादा कर दिया है जिसके बाद यह अब 351 लीटर का है। 


भारत में होगी लांच

उम्मीद जताई जा रही है कि नई पोलो जल्द भारतीय कार बाजार में भी उतारी जाएगी, और इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, फोर्ड फिगो जैसी कारों से होगा। हांलाकि भारत में इसे कब उतारा जायेगा इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है। 


Latest News