Kawasaki ने पेश किया Z900 बाइक का A2 लाइसेंस वर्जन, जानें डिटेल

  • Kawasaki ने पेश किया Z900 बाइक का A2 लाइसेंस वर्जन, जानें डिटेल
You Are HereBusiness
Friday, September 15, 2017-9:29 PM

जालंधर- कावासाकी Z900 की लॉन्चिंग के बाद से ही यह मिडिलवेट सुपर नेक्ड बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इंटरनैशनल मार्केट में इसकी बिक्री ने जहां रिकॉर्ड बनाया तो वहीं इसके लुक्स, पावर और हैडलिंग फीचर्स ने भी लोगो में खूब लोकप्रियता हासिल की हैं। जानकारी के मुताबिक अब कंपनी ने इस बाइक का डी-ट्यून्ड वर्जन डिजाइन किया है। यह केवल A2 लाइसेंस धारक राइडर्स के लिए होगी।

PunjabKesari
इस बाइक को कावासाकी ने यूरोप में ड्राइविंग स्कूल के नये बाइक राइडर्स के लिए स्पेशली बनाया है। फिलहाल, कावासाकी ने इस बाइक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। स्लिपर क्लच तकनीक से लैस इस बाइक का लुक काफी स्पॉर्टी है।

PunjabKesariबता दें कि कावासाकी Z900 का स्टैंडर्ड मॉडल भारत में बिक रहा है। इसकी बाजार में कीमत 7.68 लाख रुपए है। कावासाकी Z900 ए2 बाइक में कंपनी ने ट्यून्ड एयरबॉक्स असेंबली फीचर भी दिया है। इसकी चेसिस को भी काफी हल्का रखा गया है। इसमें 948सीसी का इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि अधिकतम 95 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करने में सक्षम है।
 


Latest News