भारत में Audi ने लांच की A5 कार रेंज, कई शानदार फीचर्स हैं शामिल

  • भारत में Audi ने लांच की A5 कार रेंज, कई शानदार फीचर्स हैं शामिल
You Are HereBusiness
Thursday, October 5, 2017-4:51 PM

जालंधर- जर्मन की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपने वाहनो का विस्तार करते हुए नई कार रेन्ज ऑडी ए5 लांच कर दी है। कंपनी ने इस नई कार को तीन वेरियंट्स में पेश किया है। जोकि क्रमश: ए5 स्पोर्टबैक, एस5 स्पोर्टबैक और ए5 कैब्रिओले है। कंपनी ने ए5 के दोनो मॉडल्स में 2-लीटर का टीडीआई डीजल इंजन दिया है, इसके साथ ही एस5 स्पोर्टबैक में ऑडी ने 3-लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया है। भारत में ऑडी ए5 रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 54.02 लाख रुपए है और यह कीमत 70.60 लाख रुपए तक जाती है।

PunjabKesari
इंजन 

कंपनी ने ए5 स्पोर्टबैक और कैब्रिओले में 2-लीटर का टीडीआई डीजल इंजन दिया है. यह इंजन 188 बीएचपी पावर और 400 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार में 7-स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स लगाया है। ए5 स्पोर्टबैक महज़ 7.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है।


ऑडी ए5 कैब्रिओले में कंपनी ने क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया है।इससे कार सिर्फ 7.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है।


इसके अलावा एस5 स्पोर्टबैक को 3-लीटर टर्बो चार्ज्ड वी6 इंजन के साथ लांच किया गया है। कार का इंजन 349 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ और सिर्फ 4.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।


फीचर्स

ऑडी ने इस कारों को बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिज़ाइन से लैस किया है। जिसमें ऑडी ए5 फैमिली में बड़ी सनरूफ के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑडी एमएमआई से कंट्रोल होने वाला बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स एड किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस कार रेन्ज में सेटेलाइट नेविगेशन और एप्पल कार प्ले भी दिया है।

 

कीमत

-  ऑडी ए5 डीजल कैब्रिओले की एक्सशोरूम कीमत 67.51 लाख रुपए

-  ए5 डीजल स्पोर्टबैक की कीमत 54.02 लाख रुपए

-  एस5 पेट्रोल स्पोर्टबैक की एक्सशोरूम कीमत 70.60 लाख रुपए


Latest News