मर्सिडीज की इन कारों को टक्कर देने आ रही है ऑडी Q5

  • मर्सिडीज की इन कारों को टक्कर देने आ रही है ऑडी Q5
You Are HereBusiness
Monday, August 28, 2017-12:12 PM

जालंधरः जर्मनी की लग्ज़री कार कंपनी ऑडी इन दिनों दूसरी जनरेशन की Q5 एसयूवी पर काम कर रही है। वहीं, रिर्पोट खबर मिली है कि कंपनी अपनी नई कार को इस साल के अंत तक भारत में पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि ऑडी Q5 का मुकाबला सीधा मर्सिडीज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी 60 से होगा। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि ऑडी Q5 को कंपनी ने पिछले साल हुए पेरिस मोटर शो-2016 में पेश किया था, इसका डिजायन काफी हद तक ऑडी Q7 से मिलता-जुलता है। नई Q5 को फॉक्सवेगन के एमएलबी ईवीओ प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई Q7 और ए4 भी बनी है। 

 

फीचर्स और इंजन

इसमें 8.3 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑडी का एमएमआई इंटरफेस, बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम और 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध नई Q5 में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प रखा गया है। भारत आने वाली नई Q5 में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, इनकी पावर क्रमशः 252 पीएस और 190 पीएस हो सकती है। दोनों इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं।
 


Latest News