1 सितम्बर को पेट्रोल इंजन के साथ लांच होगी Audi Q7 40 TFSI

  • 1 सितम्बर को पेट्रोल इंजन के साथ लांच होगी Audi Q7 40 TFSI
You Are HereBusiness
Friday, August 25, 2017-2:53 PM

जालंधर- भारत में Audi Q7 40 TFSI के पेट्रोल वर्जन को लांच करने की तिथि निर्धारित हो गई है। जानकारी के अनुसार इस कार के साथ ही कंपनी भारत में क्यू 7 लाइनअप के लिए एक पेट्रोल इंजन को भी पेश करेगी। ऑडी क्यू 7 40 टीएफएसआई की कीमत 75 लाख से 80 लाख रुपए एक्स-शोरूम होने की संभावना है। 

PunjabKesari
फीचर्स


मिली रिपोर्ट के मुताबिक ऑडी क्यू 7 अब भारत में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प दोनों में उपलब्ध होगा। ऑडी क्यू 7 40 टीएफएसआई एक 2.0-लीटर चार सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 250 बीएचपी पर 370 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करेगा। यह 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है।

 

वहीं डीजल से संचालित क्यू 7 45 टीडीआई की तरह इस पेट्रोल पेट्रोल यूनिट की रफ्तार भी 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी / घंटा तक बढ़ सकती है। क्यू 7 40 टीएफएसआई ऑडी के 'पार्किंग सिस्टम प्लस', 360 डिग्री वीडियो कैमरा, एलईडी हेडलाइक्स् के साथ पेश पेश हो सकती है। इसके अलावा, पेट्रोल ऑडी क्यू 7 को वैरिएबल डंपिंग, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, एक 12.3 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रित एयर सस्पेंशन से सुसज्जित होने की संभावना है। 
 


Latest News