भारत में TVS मोटर लांच करेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल, जानें खासियत

  • भारत में TVS मोटर लांच करेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल, जानें खासियत
You Are HereBusiness
Saturday, August 12, 2017-2:27 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी TVS ने भारत में जल्‍द ही लिमिटेड इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की नई श्रृंखला लांच करेगी। टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्‍हीकल अगले साल की शुरुआत में पेश किए जाएंगे, जबकि हाइब्रिड वाहनों को इस साल के अंत तक लांच किया जाएगा।


श्रीनिवासन के मुताबिक 2020 तक देश में तकरीबन 20 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक होंगे, विशेषकर शहरी बाजारों में, जबकि हाइब्रिड वाहनों की संख्‍या इससे भी अधिक होगी। 


इसके अलावा श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी जल्‍द ही बीएमडब्‍ल्‍यू के प्‍लेटफॉर्म पर विकसित 310 सीसी की बाइक लॉन्‍च करेगी।

बता दें कि टीवीएस मोटर ने शुक्रवार को चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के वित्‍तीय नतीजों की भी घोषणा की। कंपनी को पहली तिमाही में 129.47 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। 


Latest News