महिंद्रा की नई KUV100 NXT फेसलिफ्ट कार भारत में हुई लांच

  • महिंद्रा की नई KUV100 NXT फेसलिफ्ट कार भारत में हुई लांच
You Are HereBusiness
Tuesday, October 10, 2017-3:01 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अाज अपनी KUV100 NXT कार लांच कर दी है। कंपनी ने इस नई कार को चार वेरिएंट्स में पेश किया है जोकि क्रमंश: के2, के4, के6 और के8 है। इस कार के शुरुअाती मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 4.39 लाख रुपए है और वहीं इसके टॉप मॉडल के8 की कीमत 7.33 लाख रुपए रखी है।

PunjabKesari
इंजन 

कंपनी ने KUV100 NXT में 1.2-लीटर इंजन लगाया है जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। कार का पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 82 बीएचपी पावर और 3500 आरपीएम पर 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।कंपनी ने इस कार को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया है। 


डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का इंजन लगा है जो 77 बीएचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

PunjabKesari

सेफ्टी फीचर्स 

कंपनी ने अपनी नई कार में सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग्स और स्टैंडर्ड एबीएस दिया गया है। वही इसके अलावा महिंद्रा इस कार में 5 साल की एक्टेंडेड वॉरंटी भी मुहैया करा रही है।

 

डिजाइन

इस कार में नई ग्रिल के साथ बदले हुए नए फ्रंट बंपर, नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल के साथ डुअल चेंबर हैंडलैंप्स, डुअल बैरल क्लियर लैंस टेललैंप्स, नया टेलगेट, नए इलैक्ट्रिक फोल्डेबल ओवीआरएम दिया गया है।

PunjabKesari

अाधुनिक तकनीक

महिंद्रा ने इस नई कार में जीपीएस नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, ब्ल्यूसेंस मोबाइल एप्प, इलैक्टॉनिक टेंपरेचर कंट्रोल, इलैक्ट्रिक ऑपरेटेड टेलगेट, माइक्रो हाईब्रिड टैक्नोलॉजी के साथ ईको और पावर मोड दिया है।
 


Latest News