भारत में जल्द लांच हो सकती है फेरारी की यह सुपरकार, जानें फीचर्स

  • भारत में जल्द लांच हो सकती है फेरारी की यह सुपरकार, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Saturday, July 22, 2017-3:47 PM

जालंधर- भारत में इतालवी सुपरकार निर्माता फेरारी अपनी गाड़ी जीटीसी 4 लूसो लांच करने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक चार सीटों वाली यह सुपरकार 2 अगस्त, 2017 को भारत में लांच हो सकती है। इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक हो सकती है। हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी खुलासा नही किया है।

hk

इंजन

फेरारी जीटीसी 4 लूसो एफ 140 65-डिग्री वी 12 इंजन से सत्ता खींचती है जिसमें 681 बीएचपी और 697 एनएम टार्क का उत्पादन होता है। इंजन को 7-स्पीड दोहरे क्लच गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। यह सुपर कार 345 किमी / घंटे की गति भरने में सक्षम है।

gsl

फीचर्स

कार के पीछे एक सेटअप और एक बड़ा डिफ्यूज़र है। यह गाड़ी यात्रियों के लिए अलग-अलग स्क्रीन के साथ 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोकनमेंट सिस्टम से लैस है। जीटीसी 4 लूसो को फ्रंट व्हील्स को सशक्त माध्यमिक 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। रियर व्हील 100 किमी / घंटा पर पहियों के विपरीत दिशा में 2 डिग्री चला सकते हैं।


Latest News