यामाहा R3 BSIV इस साल नवंबर में होगी लॉन्च, इन बाइक्स को देगी टक्कर

  • यामाहा R3 BSIV इस साल नवंबर में होगी लॉन्च, इन बाइक्स को देगी टक्कर
You Are HereBusiness
Wednesday, August 23, 2017-5:33 PM

जालंधरः जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा अपनी स्पोर्ट्स बाइक यामाहा R3 को BSIV इंजन के साथ इस साल नवंबर में लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो अब कंपनी 300cc से उपर के सेगमेंट में तेजी को देखते हुए इसे फिर से भारतीय सड़कों पर उतारने की योजना बना रही है। 

 

इंजन

यामाहा R3 में 321cc इनलाइन ट्विन सिलेंडर मिल कपल्ड इंजन दिया जाएगा। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 10,750rpm पर 42PS की पावर और 9,000rpm पर 29.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक मोनोक्रॉस दिया जाएगा। बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रैक दिया जाएगा। इसके साथ ही यामाहा इसमें ABS ऑप्शन भी ऑफर कर सकती है।

 

इन बाइक्स से होगा कड़ा मुकाबला

भरतीय बाजार में रीलॉन्च होने के बाद यामाहा R3 हालही में लॉन्च हुई बेनेली 302R, कावासाकी निंजा 300 और केटीएम RC 390 को कड़ी टक्कर देगी। साल 2015 में लॉन्च हुई इस बाइक की कीमत 3.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) थी। आपको बता दें इस साल फरवरी में इस बाइक को फॉल्टी ब्रैकेट और पावर स्विच के चलते देश भर से रिकॉल किया गया था।
 


Latest News