टैक वर्ल्ड में 2015 की सबसे घटिया टैक्नोलॉजी!

  • टैक वर्ल्ड में 2015 की सबसे घटिया टैक्नोलॉजी!
You Are HereGadgets
Wednesday, December 23, 2015-10:42 AM

जालंधर: फेसबुक ने प्रति दिन बिलियन यूजर्स के आंकड़े को छू लिया है जबकि एप्पल ने एक बार फिर आईफोन की बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। गूगल ने नई मूल कपनी अल्फाबैट को शुरू किया तो उबर क्रिसमस ट्री की डिलीवरी कर रही है। इन सब अच्छी बातों के अतिरिक्त टैक्नोलॉजी वर्ल्ड में इस साल बहुत कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसके बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा और इसे सबसे खराब कह दिया जाए तो गलत नहीं होगा। आज जानते हैं टैक वर्ल्ड से जुड़े वेस्ट थिंग्स के बारे में -

अपने ही ओ.एस. से तोड़ा नाता:
ब्लैकबेरी ने इस साल अपना पहला एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन प्रिव लांच किया हालांकि इसमें की-बोर्ड दिया गया है जो इस फोन पर ब्लैकबेरी की छाप छोड़ता है। मगर इससे यह कहा जा सकता है कि ब्लैकबेरी ओ.एस. का अंत अब शुरू हो गया है। 

एप्पल को भी हुआ बैटरी समस्या का एहसास:
बहुत-सी कपनियां एप्पल डिवाइसिस के लिए बैटरी केस बनाती हैं लेकिन इस साल एप्पल को भी इस बात का एहसास हो गया है कि आईफोन की बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चलती इसलिए कपनी ने आईफोन 6 के लिए 6,500 रुपए की कीमत वाला बैटरी केस पेश किया है जिससे आईफोन-6 एक दिन तक और 4-जी एल.टी.ई. पर 17 घंटे तक चल सकता है। 

सैमसंग स्मार्टफोन के लिए की-बोर्ड केस:
ब्लैकबेरी प्रिव को लांच करने से पहले सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 के लिए अटैचेबल फिजिकल की-बोर्ड को लांच किया जो नोट 5 के साथ इस्तेमाल होता है। यह स्क्रीन को भी थोड़ा-सा ढक देता है। हालांकि यह की-बोर्ड बेहतरीन तरीके से काम करता है लेकिन यह सबको इप्रैस नहीं कर पाया और कुछ लोगों को सैमसंग का यह कांसैप्ट पसंद ही नहीं आया। 

ऐसी वाच जिसे नहीं पहनना चाहेंगे आप:
स्विस वाचमेकर Nico Gerard ने 9,300 डॉलर (लगभग 6,16,729 रुपए) की एक ऐसी अजीबो-गरीब वाच बनाई है जिसे देखकर आपके मन में आएगा कि क्या कोई इसे पहनना चाहेगा। Pinnacle नाम की इस वाच के बैंड की एक तरफ एप्पल वाच और दूसरी तरफ मैकेनिकल वाच लगी है जो देखने में अजीब लगती है।  

अभी भी नया एंड्रॉयड सबके पास नहीं: 
22 अक्तूबर 2008 को पहला एंड्रॉयड डिवाइस एच.टी.सी. ड्रीम लांच हुआ था जिसमें एंड्रॉयड 1.6 डोनट वर्जन आया था। अब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो लांच हो गया है लेकिन अभी भी कई एंड्रॉयड फोन्स पुराने ओ.एस. पर ही काम कर रहे हैं। नया अपडेट न होने के कारण एंड्रॉयड फोन्स में सबसे ज्यादा सिक्योरिटी फाल्स पाए जाते हैं जिसे वेस्ट थिंग्स (घटिया) भी कह सकते हैं।


Latest News