माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए कम्पनी की खास सेवा

  • माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए कम्पनी की खास सेवा
You Are HereGadgets
Tuesday, December 22, 2015-9:35 PM

माइक्रोमैक्स ने लांच किया मोबाइल भुगतान सॉल्युशन

नई दिल्ली :
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड ने मोबाइल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी ट्रांसर्व के साथ देश का पहला मोबाइल आधारित भुगतान सॉल्युशन लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अनुकूल भुगतान सेवाओं की श्रृंखला जारी करेगी।

यह देश में इस तरह की पहली सेवा है जिसके आधार पर माइक्रोमैक्स के उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन से पैसे भेजने या पाने, बिलों का भुगतान करने, दोस्तों को उपहार देने एवं अन्य भुगतान करने में सक्षम होंगे। कंपनी के उप-संस्थापक विकास जैन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को हॉस्पिटैलिटी, यात्रा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, ई-कॉमर्स एवं अन्य सेवाओं का भुगतान करना है। ट्रांसर्व के साथ हमारी भागीदारी से भारतीय उपभोक्ताओं को इंटरनेट एवं मोबाइल आधारित तीव्रता को जीवन से जोडऩे में मदद मिलेगी।’’

ट्रांसर्व ने वित्तीय सेवाओं का विस्तार करने के लिए कई बैंकों के साथ भी भागीदारी की है। इसके तहत माइक्रोमैक्स के उपभोक्ताओं को विजा कार्ड उपलध कराने की योजना है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए ऑफलाइन स्टोरों का नेटवर्क भी स्थापित किया है जहाँ उपभोक्ता नकद का इस्तेमाल कर अपने वॉलेट को रिर्चाज करा सकेंगे।


Latest News