सेल्फ ड्राइविंग कार पर मिलकर काम कर रहे हैं गूगल और फोर्ड

  • सेल्फ ड्राइविंग कार पर मिलकर काम कर रहे हैं गूगल और फोर्ड
You Are HereGadgets
Tuesday, December 22, 2015-9:30 PM

जालंधर : गूगल (सर्च जांयट) सेल्फ ड्राइविंग कार को विकसित कर रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इसे बनाने के लिए साथी को भी तलाश लिया है। याहू आॅटोज की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए फोर्ड के साथ मिलकर काम कर रही है।

रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि गूगल टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल कर दोनों कम्पनियां कार का निर्माण कर रही हैं और इससे दोनों कम्पनियों के बिजनेस शेयर में भी इजाफा होगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि गूगल अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार को छोड़कर इसे उबर जैसे बिजनेस के रूप में Alphabet (गूगल की मूल कंपनी) के हवाले कर सकती है।

हालांकि गूगल और फोर्ड की साझेदारी के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट है कि सीईएस 2016 में दोनों कम्पनियां इस बात की घोषणा कर सकती हैं।


Latest News