दमदार इंजन के साथ 2016 शेवर्ले क्रूज देती है 17.9 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज

  • दमदार इंजन के साथ 2016 शेवर्ले क्रूज देती है 17.9 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज
You Are HereGadgets
Sunday, January 31, 2016-8:38 PM

जालंधर : जनरल मोटर्स ने शेवर्ले क्रूज को लांच किया है जिसकी कीमत 14.68 लाख रुपए (एक्स शोरूम नई दिल्ली) है। कार के बाहरी हिस्से में नयापन और अतिरिक्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। क्रूज के टाॅप वेरिएंट की कीमत 17.81 लाख रुपए है।

शेवर्ले क्रूज 2016 में पहले वाला ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड वीसीडीआई इंजन दिया गया है जो 164 बीएचपी और 380 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसके ट्रांसमिशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्रूज के नए वेरिएंट में भी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाक्स आएगा।

डिजाइन की बात करें तो क्रूज के फ्रंट में बदलाव देखने को मिलेगा। क्रूज के फ्रंट पर नई एलईडी डीआरएलएस और नए प्रोजेक्टर फाॅग लैम्प्स देखने को मिलेंगी। कार के अंदर की बात करें तो क्रूज के अंदर माईलिंग इंफोटेंमैंट सिस्टम, रियर वियर कैमरा, नया मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील मिलेगा जिसके उपर ही आॅडियो कंट्रोल्स लगे होंगे।

जहां तक माइलेज की बात आती है तो शेवर्ले क्रूज 2016 का मैनुअल वेरिएंट 17.9 कि.मी. प्रति लीटर और आॅटोमेटिक वर्जन 14.8 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज देगा।

सुरक्षा के लिहाज से 2016 शेवर्ले क्रूज में में डुअल एयरबैग्स, दोनों साइड पर एयरबैग्स, इलैक्ट्रानिक सैंसर्स के साथ एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलेंगे।


Latest News