अगर आपके स्मार्टफोन में भी है इस कम्पनी का प्रोसेसर तो आपके फोन को है खतरा

  • अगर आपके स्मार्टफोन में भी है इस कम्पनी का प्रोसेसर तो आपके फोन को है खतरा
You Are HereGadgets
Sunday, January 31, 2016-9:13 PM

जालंधर : मीडियाटेक ने आधिकारिक रूप से इस बात को माना है कि बहुत से एंड्राॅयड डिवाइसिस में साॅफ्टवेयर बग से कम्पनी की चिपसेट (प्रोसेसर) को खतरा है। चिप मेकर के मुताबिक समस्या केवल एंड्राॅयड 4.4 किटकैट डिवाइसिस में ही आ रही है।

इस महीने की शुरूआत में सिक्योरिटी रिसर्चर Justin Case ने इस बग की रिपोर्ट की थी। यह बग संभवतः हमलावर (हैकर) को एक कमजोर डिवाइस के रूट का उपयोग करने की अनुमति दे सकता है। Case के मुताबिक रूट यूजर कई सारे काम जैसे यूजर पर नजर रखना, डाटा अक्सैस जिसे एप से सुरक्षित रखा गया होता है उसे पाने जैसे कई काम कर सकता है। मीडियाटेक की सिक्योरिटी टीम के मुताबिक वह इस समस्या से अवगत हैं और इस पर काम किया जा रहा है।


Latest News