Wednesday, May 25, 2016-9:41 AM
जालंधरः दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) ने अपने लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड एक्टिवा का विस्तार करते हुए आज तीन नए रंगों में नया 2016 एक्टिवा आई पेश किया।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विक्रय एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने यहाँ कहा, ग्राहकों को उन्नत एवं बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता के मद्देनजर 2016 एक्टिवा आई को पेश किया गया है। पर्ल ट्रांस येलो और कैंडी जैकाी ब्लू जैसे नए रंगों के अलावा, इसका स्टैंडर्ड वेरियेंट पर्ल अमेकिंग वाइट और ब्लैक में तथा इसका डीलक्स वेरियेंट ऑर्किड पर्पल मेटैलिक और पर्ल अमेकिंग वाइट के अलावा नए आकर्षक इंपिरियल रेड मेटैलिक कलर में भी उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि इसे दिल्ली में इसे पुरानी एक्स शोरूम कीमत 46,596 रुपए में लाँच किया गया है। अपनी कॉम्पैक्ट डिजाइन के लिए मशहूर एक्टिवा आई में हौंडा की ईको प्रौद्योगिकी आधारित 110 सीसी इंजन है और यह 5500 आरपीएम पर 8.74 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह वर्ष 2016 में एचएमएसआई का सातवाँ मॉडल है।