3D टच और फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस होंगे Nokia के नए स्मार्टफोन

  • 3D टच और फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस होंगे Nokia के नए स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 25, 2016-11:08 AM

जालंधरः फिनलैंड की मल्टीनेशनल कम्युनिकेशन्स कंपनी नोकिया अपने नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी की तैयारी में कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस साल के अंत तक दो नया एंड्रायड 7.0 नूगा के साथ आने की तैयारी में है।

 

द इंक्वायरर की खबर के अनुसार, दो ऐसे डिवाइस हैं जिनका नाम अभी नहीं बताया गया है। इनकी मेटल डिजाइन IP68 सर्टिफाई होगी इसका मतलब यह हुआ कि ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होगा। हो सकता है यह स्मार्ट फोन 5.2 इंच और 5.5 इंच QHD स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर और नए तरह के कैमरे से लैस हो। दोनों स्मार्टफोन के स्प्लीट स्क्रीन मोड व अत्याधुनिक खूबियों से संपन्न होने की उम्मीद है। संकेत तो यह भी मिले हैं कि ये 3D टच जैसी तकनीक से लैस होंगे।

 

Latest News