यह 360 डिग्री कैमरा कर सकता है 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग

  • यह 360 डिग्री कैमरा कर सकता है 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग
You Are HereGadgets
Wednesday, February 17, 2016-10:23 AM

जालंधर : इतना तो सबको पता है कि वर्चुअल रियलिटी को मेनस्ट्रीम में लाने के लिए कई कपनियां आगे आ रही हैं। इसको देखते हुए सफैरिकैम 2 नाम का एक वीडियो कैमरा विकसित किया गया है जो 360 डिग्री, 4K 60 फ्रेम प्रति सैकेंड की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा। इसकी बनावट की बात की जाए तो इसका व्यास 65 एम.एम. (2.6 इंच) है और वजन 400 ग्राम है। खास बात यह है कि इसमें 6 कैमरे लगे हैं जो एल्यूमीनियम के मजबूत ढांचे में फिट हैं।

इसके डिजाइन को इस तरह तैयार किया गया है कि यह ऊबड़-खाबड़ और समतल सतह दोनों पर सही तरह टिक जाए। 360 डिग्री वीडियो कैमरों में लोगों को सबसे ज़्यादा क्वालिटी की फिक्र होती है, इसलिए सफैरिकैम 2 4K वीडियो रिकार्ड कर सकता है जो कि 60 फ्रेम प्रति सैकेंड साथ-साथ कम क्वालिटी की 30 फ्रेम प्रति सैकेंड वाली वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है साथ ही यह 10-बीट कलर क्वालिटी भी दे सकता है।

सफैरिकैम 2 से कई वर्चुअल रियलिटी हैंड सैट्स जैसे आक्युलिस रिट और गेयर वी.आर. पर वीडियो देखी जा सकती है। इसको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी तैयार किया जा रहा है जिससे इसके जरिए इनस्टैंट शेयरिंग को भी पॉसीबल बनाया जाएगा। इसमें दिए गए यू.एस.बी.-सी पोर्ट के साथ आप वीडियोज लोकल कप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते हैं जो इसको एच.264 /एम.पी.ई. जी.-4 वीडियो में इसको वैब पर शेयर करने के लिए कन्वर्ट कर देता है। इसमें बिल्ट इन Wi-fi भी है। 

इसमें ग्लोबल शटर दिया गया है, इसका मतलब है कि 6 सैंसर्स में हर पिक्सल एक ही समय पर कैप्चर होगा। इसको यू.एस.बी.सी. के जरिए चार्ज करके 60 से 90 मिनट तक यूज किया जा सकता है। कपनी ने इसकी प्री-आर्डर बुकिंग शुरू कर दी है और 2499 डालर (लगभग 1,70,900 रुपए) की कीमत के साथ यह 10 से 12 हतों में डिलीवर किया जाएगा।


Latest News