पिछले 58 वर्षों में धरती के बाहर इकट्ठा हुआ सपेस मलबा (देखें वीडीओ)

You Are Heretechnology
Wednesday, December 23, 2015-3:54 PM

जालंधर: हम सब सपेस मलबे और सपेस कचरे की समस्या से वाकिफ हैं लेकिन अब प्रोफैसर सटूअरट ग्रे ने इस को लेकर 1 मिनट की वीडीओ बनाई है, जिसमें 1957 से लेकर 2015 तक धरती के बाहर इकट्ठा हुए सपेस मलबे को दिखाया गया है।

यह मलबा धरती के बाहर 17 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से घुम रहा है। इस मलवे में किसी का आकार छोटा है और किसी का आकार बहुत बड़ा है। उपर दी गई वीडियो में आप इसको धरती के आस-पास घूमते देख सकते है।


Latest News