TRAI ने लगाई Free Basics पर रोक

  • TRAI ने लगाई Free Basics पर रोक
You Are Heretechnology
Wednesday, December 23, 2015-3:05 PM
जालंधर: ट्राई (टैलीकाम रैगूलेटरी अथारिटी आफ इंडिया) ने रिलाईंस कम्यूनीकेशन को फेसबुक की फ्री बेसिक सर्विस को फ़िलहाल रोकन के लिए कहा है। इस की प्रतिक्रिया में रिलाईंस ने भी इस सर्विस को रोक दिया है।
 
उलेख्य है कि रिलाईंस फेसबुक का सोल टैलीकाम पारटनर है। फ्री बेसिक जो internet.org के नाम से भी जानी जाती है, यह मूल रूप में उन लोगो के लिए है जो अभी तक इंटरनेट से कुनैकटिड़ नहीं है, इन में एशिया, अफ्रीका और लैटिम अमेरिके के पिछ्ड़े लोगों तक इंटरनेट की फ्री सर्विस को पहुँचाना है।
         
सरकार और टेलीकम्यूनीकेशन कंपनियों में अभी भी इस चीज़ को लेकर बहस चल रही है कि कौन-कौन सी आनलाईन सर्विसेज को फ्री बेसिक में जोड़ा जाए, इस लिए यह रोक लगाई गई है।

Latest News