Wednesday, May 25, 2016-11:07 AM
जालंधर: देश में 4G प्रौद्योगिकी आधारित मोबाइल कॉल व डेटा सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू ही नहीं हुई हैं कि नोकिया नैटवर्क ने अगली पीढी यानी 5G नैटवर्क के लिए भारतीय दूरसंचार कंपनियों से बातचीत शुरू की है ताकि इसका परीक्षण शुरू किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया नैटवर्क ने अमरीकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसकेे टैलीकाम तथा जापान की एनटीटी डोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5G का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
नोकिया नेटवर्क के प्रमुख (मोबाइल ब्राडबैंड) मिलीवोज वेला ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5G प्रौद्योगिकी 100 एमबी स्पीड देने में सक्षम है और यह 2020 तक वाणिज्यिक रूप से शुरआत पर यह 100 गुना अधिक डेटा ट्रैफिक वहन कर सकेगी।
भारत में नैटवर्क 5G का परीक्षण शुरू करने के लिए दूरसंचार कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। नोकिया नैटवर्क टेलीकम्युनिकेशंस स्टेंडर्ड डेवलपमेंट सोसायटी का हिस्सा है जो कि 5G पर काम कर रही है। यह अलग बात है कि भारतीय दूरसंचार कंपनियां अभी तो 4G प्रौद्योगिकी में ही निवेश कर रही हैं। देश का ज्यादातर हिस्सा अभी इस सेवा से वंचित है। वेला ने कहा कि 5G सेवा डेटा सर्विस पर केंद्रित होगी जबकि वायस कॉल में 4G प्रौद्योगिकी का ही इस्तेमाल किया जाएगा।