Wednesday, May 25, 2016-11:14 AM
जालंधर - अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन ने अपनी नई बाइक 2016 स्काउट सिक्सटी (Scout Sixty) को भारत में 11.99 लाख रुपए में (एक्स-शोरूम, दिल्ली) लांच कर दिया है। यह मोटरसाइकिल इस साल जुलाई के महीने से उपलब्ध होगी।
इस मोटरसाइकिल में क्या है खास -
इंजन -
इस बाइक में 999सीसी लिक्विड कूल्ड V टविंन DOHC इंजन दिया गया है जो अधिकतम 78 हॉर्सपावर की पॉवर जनरेट करता है, साथ ही इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
डिजाइन -
इंडियन की इस मोटरसाइकिल में ब्लैक कलर की सीटें मौजूद है, साथ ही इसका फ्रेम और वील्स भी ब्लैक कलर के ही हैं। यह मोटरसाइकल भारत में थंडर ब्लैक, रेड और पर्ल वाइट तीन रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।
सेफ्टी फीचर्स -
इस बाइक के फ्रंट में ABS सिस्टम के साथ 2 पिस्टन कैलिपरस 298 mm डिस्क ब्रेक और रियर में ABS सिस्टम के साथ 1 पिस्टन कैलिपरस 298 mm डिस्क ब्रेक मौजूद है।