BMW बना रही है अपनी कारों के लिए नए इंजन्स

  • BMW बना रही है अपनी कारों के लिए नए इंजन्स
You Are HereGadgets
Sunday, July 31, 2016-1:17 PM

जालंधर - जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी BMW अपनी कारों के लिए नए ईजन्स पर काम कर रही है। यह इंजन्स नई रेंज के तहत 3 से 4 सिलिंडर पेट्रोल और डीजल के विकल्प में कंपनी की हाई परफॉरमेंस कारों में फिट किए जाएंगे।

BMW का कहना है कि नई रेंज के एफिशिएंट डायनामिक इंजन्स पहले से ज्यादा स्मूथ और पावरफुल होंगे। यह इंजन्स 7bhp की पावर और 20Nm का अधिक टार्क प्रोड्यूस करेंगे। कंपनी ने इनमें नया कूलिंग सिस्टम दिया है जो इन्हें लम्बे समय तक चलने पर ठंडा रखेगा साथ ही इनका एग्जॉस्ट ट्रीटमेंट प्रदूषक के स्तर को भी कम करेगा। 
4-सिलेंडर डीजल इंजन्स -
इन इंजन्स को कंपनी 3 वेरिएंट में उपलब्ध करेगी जो 147bhp और 350Nm, 188bhp और 400Nm, 231bhp और 450Nm पावर जनरेट करेंगे। इन इंजन्स में कंपनी ट्विन-स्क्रॉल टुर्बोचार्जर्स भी फिट करेगी जो उच्च प्रदर्शन देने में मदद करेंगे।
3-सिलेंडर इंजन्स -
कंपनी 3-सिलेंडर इंजन्स को 95bhp और 220Nm, 114bhp और 270Nm ऑप्शन्स में पेश करेगी। इन इंजन्स को फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ कंपनी की छोटी कारों में उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News