अब हवा में उड़ते हुए चार्ज होगा स्मार्टफोन (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, July 31, 2016-1:22 PM

जालंधर : किसी फोन को चार्ज करने के लिए मार्केट में कई तरह के चार्जर उपलब्ध हैं। तार वाले चार्जर से लेकर वायरलेस चार्जर तक पेश किए जा चुके हैं। अब ऐसा चार्जर भी आ गया है जो हवा में उड़ते हुए फोन को चार्ज करेगा। जी हां OvRcharge हवा में उड़ने वाला फ़ोन चार्जर है जो स्मार्टफोन की अनोखी एक्सेसरीज में से एक है। इसमें स्मार्टफोन एक चुंबकीय सस्पैंशन के जरीए चार्जिंग स्टेशन के पर उड़ता है और फोन चार्जिंग स्टेशन के ऊपर घुमाता रहता है।

फोन के चार्ज होने पर यह अपने आप बंद हो जाता है लेकिन फोन हवा में ही उड़ता रहता है जब तक आप उसे चार्जिंग स्टेशन से हटाते नहीं। OvRcharge एक वायरलैस चार्जर है जो एक खास किस्म के चार्जिंग केस का प्रयोग करता है। इस चार्जिंग केस में एक इलैक्ट्रीसिटी रिसीवर और एक मैगनेट शामिल है जो डिवाइस को चार्ज करती है वह भी बिना किसी केबल का प्रयोग किए। OvRchage किक्कस्टारटर पर उपलब्ध है जिसकी डिलवरी दिसंबर 2016 तक होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 209 डाॅलर रखी गई है जो रिटेल स्टोर्स पर 239 डाॅलर में बिकेगा।


Latest News