बजाज ने भारत में लांच किया कम कीमत 3-व्हीलर

  • बजाज ने भारत में लांच किया कम कीमत 3-व्हीलर
You Are HereGadgets
Friday, July 29, 2016-5:15 PM

जालंधर - भारत की दोपहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज नें नया Maxima C 3-व्हीलर लांच किया है जिसकी कीमत 1,89,075 रुपए (एक्स-शोरूम, न्यू दिल्ली) है। यह 3-व्हीलर सिर्फ CNG वैरिएंट में ही मिलेगा। 
इंजन -
Maxima C में 199 cc 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 5,500 rpm पर 7 KW की पावर और 3,750 rpm पर 14.6 Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 1 लाख किलोमीटर तक इसके इंजन की ड्यूरेबिलिटी बनी रहेगी।
3-व्हीलर की खासियतें -
Maxima C को खास तौर पर सिलेंडर, सीमेंट, पेय पदार्थ, खाद्य बक्से और किराने का सामान सप्लाई करने के लिए बनाया है। अन्य फीचर्स में दरवाजों के साथ केबिन, मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आरामदायक ड्राइविंग सीट्स दी हैं। कंपनी का कहना है कि यह पावर सस्पेंशन, कम्प्रेशन स्प्रिंग और हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्ब्र्स से उबड़ खाबड़ रासतों को भी आसानी से पार करेगा। 


Latest News