चीन ने शुरू की ट्रांजिट एलिवेटेड बस की टेस्टिंग

  • चीन ने शुरू की ट्रांजिट एलिवेटेड बस की टेस्टिंग
You Are HereGadgets
Thursday, August 4, 2016-1:02 PM

जालंधर - चीन ने हाल ही में ट्रांजिट एलिवेटेड बस (TEB) का रोड टेस्ट किया है और इस बस को मेट्रो रेल की तुलना में बहुत सस्ती और इको फ्रेंडली बताया है। चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक इस 22 मीटर लंबी और 7.8 मीटर चौड़ी बस के लिए सड़क पर खास ट्रैक बनाया गया है। 

खास बात यह है कि इस बस पर सड़क पर मौजूद ट्रैफिक का कोई असर नही पड़ता क्योंकि यह बस चलते समय अपने नीचे एक सुरंग बनाती है, जिसमें कारें आराम से चल सकती हैं। इसी साल मई में चीन की कंपनी ने इस बस की तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक कीं थी और तब इसे लैंड एयरबस का नाम भी दिया गया था। यह बस असल में दो लेनों के बराबर चौड़ी है जिसमें सीटिंग कंपार्टमेंट सड़क से बहुत ऊपर है। खास ट्रैक पर चलने वाली यह बस अधिकतम 60 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चलती है।


Latest News