Datsun ने भारत में लांच किया GO और GO+ का स्टाइल एडिशन

  • Datsun ने भारत में लांच किया GO और GO+ का स्टाइल एडिशन
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-10:46 AM

जालंधर - Nissan की स्वामित्व वाली कंपनी Datsun ने GO और GO+ कार का स्टाइल एडिशनट भारत में लांच कर दिया है जिनमें से GO की कीमत 4.07 लाख रुपए और GO+ की कीमत 4.78 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

इन मॉडल्स की खासियत ये है कि कंपनी ने इनमें न्यू ब्लैक और येलो बॉडी ग्राफिक्स, रूफ रेल्स, रियर माउंटेड रूफ स्पोइलर और क्रोम टिप एग्जॉस्ट आदि दिया है। कंपनी ने इनके डैशबोर्ड में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर की स्कीम भी दी है। इनमें ड्राइवर की तरफ मोबाइल डॉकिंग स्टेशन भी मौजूद है। 
इन कार्स की खासियतें -
इंजन -
इंजन की बात की जाए तो Datsun GO और GO+ स्टाइल एडिशन्स में कंपनी ने 1.2 लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 67bhp की ताकत और 104Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 
माइलेज -
कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि GO+ कार में 20.6 km/l की माइलेज और GO कार में 20.62 km/l की माइलेज मिलेगी। 


Latest News