Harman Kardon ने बनाया वायरलेस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

  • Harman Kardon ने बनाया वायरलेस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Monday, August 1, 2016-1:38 PM

जालंधर - एक समय था जब Harman Kardon एम्पलिफिएर, होम थिएटर रिसीवर और स्टीरियो कैसेट रिकॉर्डिंग डेक बनाती थी लेकिन धीरे-धीरे इस कंपनी ने पूरी दुनिया में अपने पोर्टेबल म्यूजिक सिस्टम्स और कंप्यूटर स्पीकर्स से नाम बना लिया। अब हरमन कार्डन ने नया Esquire 2 वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर बनाया है जो ब्लूटूथ की मदद से iOS और एंड्रॉयड डिवाइसिस से अटैच होकर बॉस के साथ म्यूजिक प्ले करेगा।

इस वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर में ब्लैक ग्रिल दी हैं जिन पर सिल्वर एल्यूमीनियम स्ट्रिप मौजूद हैं। इस पर चार बटन और एक माइक लगी है जो अॉन अॉफ होने के साथ काल्स आदि को पिक करने में मदद करेगी। कंपनी ने इसमें नई “VoiceLogic” और इको कैन्सेलेशन टेक्नोलॉजी दी है जो कांफ्रेंस कॉल्स करने में भी मदद करेगी। इसकी रिचार्जेबल बैटरी एक बार पूरी चार्ज होकर 8 घंटों का बैकअप देगी। इसमें 4 साऊंड ड्राइवर्स लगें हैं और इन वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 19,990 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे कुछ ही समय में अपनी अधिकारक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।


Latest News