ये हैं दमदार बैटरी बैकअप देने वाले कुछ सस्ते स्मार्टफोन्स

  • ये हैं दमदार बैटरी बैकअप देने वाले कुछ सस्ते स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, August 1, 2016-1:12 PM

जालंधर : अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और मन में ऐसा ख्याल है कि स्मार्टफोन की बैटरी बड़ी होनी चाहिए जो अधिक देर तक साथ दे तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज कल बाजार में बहुत से ऐसे डिवाइस उपलब्ध हैं जो कम दाम में अच्छी बैटरी लाइफ देते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में जो दमदार बैटरी के साथ आते हैं और इन्हें हाल ही में लांच किया गया है -

आसूस जेनफोन मैक्स
यह फोन दो वर्जनों में आता है जिसमें से एक है स्नैपड्रैगन 410 प्रोसैसर (8,999 रुपए) और दूसरा है स्नैपड्रैगन 615 प्रोसैसर (9,999 रुपए) वाला वर्जन। हालांकि दोनों वेरिएंट्स में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। इस फोन की खास बात यह है कि इस डिवाइस को पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। स्मार्टफोन के फीचर्स -
5.5 इंच की एचडी आई.पी.एस. डिस्प्ले
2 जीबी रैम
16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट

पैनासोनिक ईलुगा ए2
इस स्मार्टफोन को मई में 9,490 रुपए की कीमत पर लांच किया गया था। यह स्मार्टफोन मैटेलिक गोल्ड और मैटेलिक सिल्वर रंगों में मिलेगा। इसमें 4000 एमएएच बैटरी के साथ 4जी VoLTE सपोर्ट मिलता है। फोन के अन्य फीचर्स -
5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
1GHz क्वार्ड-कोर प्रोसैसर, 3 जीबी रैम
16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओएस
8 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा

लावा एक्स38
लावा ने इस स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही लांच किया है और यह सबसे सस्ता दमदार बैटरी (4000 एमएएच) वाला स्मार्टफोन है। फोन के अन्य फीचर्स -
5 इंच एचडी डिस्प्ले
1 जीबी रैम और क्वार्ड कोर प्रोसैसर
8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी की अतिरिक्त स्टोरेज
8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आदि।


Latest News