मर्सिडीज ने भारत में लांच की AMG SLC 43

  • मर्सिडीज ने भारत में लांच की AMG SLC 43
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-3:22 PM

जालंधर - जर्मन कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज ने इस वर्ष के 6वें प्रोडक्ट को भारत में लांच कर दिया है जिसका नाम Mercedes-AMG SLC 43 है। भारत लांच हुई एसएलसी 43 की कीमत 77.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
इस कार की खासियतें -
इंजन - 

इस कार में 3.0-लीटर बाई-टर्बो V6 इंजन लगा है जो 367bhp की पावर और 520Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसे 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 
टॉप स्पीड -
यह कार 0 से 100Km/h की स्पीड महज 4.7 सेकण्ड्स में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250Km/h है।
डिजाइन -
कार के डिजाइन में स्टीपलय रैकेड रेडियेटर ग्रिल, एरो-शेप्ड बोनट, ड्यूल-बीम सेटअप वाली नई हेडलैम्प, क्रोम-टिप्पएड़ ड्यूल एक्सहॉस्टस दिए गए हैं।
इंटीरियर -
कार का इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है। इसमें कंपनी ने 4.5-इंच की स्क्रीन दी है जो फुल इंफोटेनमेंट अॉप्शन्स और मर्सिडीज बेंज एप से लैस है।


Latest News