E3 2016 : पीएस4 यूजर्स के लिए आई नई Spiderman

  • E3 2016 : पीएस4 यूजर्स के लिए आई नई Spiderman
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-3:58 PM

जालंधर : हर साल होने वाले इलैक्ट्रॉनिक्स एंटरटेनमैंट एक्सपो में कई क्रेजी गेमज की घोषणा हुई है। हाल ही में हुए ई3 इवैंट में स्पाइडरमैन को पेश किया गया है जो आपको बहुत पसंद आएगी। मारवल और इनसोमेनीऐक गेमज ने मिलकर प्ले स्टेशन 4 के लिए लिया इसे बनाया है। इस गेम की स्टोरी लाइन जुलाई 2017 में आ रही नई स्पाइडरमैन फिल्म पर आधारित हो सकती है।

इस गेम का टीजर लांच हो चुका है, जिसमें दिखाया गया है स्पाइडरमैन आज के जमाने में न्यूयाॅर्क में है और बुराई से लड़ रहा है। स्पाइडरमैन की कास्ट्यूम में भी बहुत इनोवेटिव बदलाव किए गए हैं। इस गेम का टीजर आप इस लिंक (LINK) पर क्लिक कर देख सकते हैं।


Latest News